खोए मोबाइल वापस मिले तो लौट आई चेहरे की मुस्कान
आसनसोल । जब भी हमारी कोई अहम चीज खो जाती है तो बड़ी तकलीफ होती है। खासकर अगर मोबाइल जैसा कोई महत्वपूर्ण डिवाइस हो, जिसमें कॉनटैक्ट्स, फोटो जैसी खास चीजें हों। ऐसे में अगर कोई आपको खोया हुआ मोबाइल वापस दिला दे तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता। खुशियों से भरा ऐसे ही नजारा दिखा जब आसनसोल जीआरपी ने 20 ऐसे लोगों के मोबाइल बरामद कर उनको सौंपे दिए। वह भी तब जब वे अपने मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ चुके थे। आसनसोल जीआरपी के आईसी परीक्षित चटर्जी के कार्यालय में रविवार खोए हुए, चोरी हुए कुल 20 मोबाइल बरामद कर उनके मालिक को लौटाया गया। इस संबंध में आईसी परीक्षित चटर्जी ने बताया कि खोए हुए मोबाइल बंगाल सहित बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश से बरामद कर लोगों को लौटाया गया। वहीं उन्होंने कहा कि बहुत से लोग भूल गए थे कि उनको उनका खोया हुआ मोबाइल मिलेगा। मोबाइल पाकर सभी के चेहरे खिल उठे।