81 वां इस्को चैलेंज ट्रॉफी में पुलिस एथलेटिक क्लब कोलकाता बना विजेता
बाइचुंग भूटिया, एविटो डी कुन्हा रहे आकर्षण का केंद्र
बर्नपुर (भरत पासवान): बर्नपुर यूनाइटेड क्लब द्वारा बर्नपुर स्टेडियम में आयोजित 81वां इस्को चैलेंज ट्रॉफी टूर्नामेंट का फाइनल मैच पुलिस एथेलेटिक क्लब कोलकाता और बर्नपुर की इस्को स्पोर्ट्स कॉउंसिल के बीच खेला गया। टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले में पुलिस एथलेटिक क्लब कोलकाता
की टीम 2-1 गोल से इस्को स्पोर्ट्स काउंसिल की टीम पराजित कर विजेता बन गई। मैच के पश्चात विजेता टीम को 40 हजार रुपये और ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 30 हजार और ट्रॉफी देकर पद्मश्री बाइचुंग भूटिया (पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान) और एविटो डी’कुन्हा (पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी) ने शील्ड दिया।
इस दौरान मैच में ही बाइचुंग भूटिया, ए डी कुन्हा तथा जिला शासक एस पन्नमबलम ने पूरे मैदान में दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। कार्यक्रम में आईएसपी ईडी (एमएम) अभिक डे, सीजीएम इंचार्ज (एचआर) यूपी सिंह, सीआईएसएफ डीआईजी प्रबोध चंद, बीयूसी सचिव देबोश्री राय सहित अन्य मौजूद थे। वहीं इस दौरान पत्रकार से बातचीत के दौरान बाइचुंग भूटिया ने कहा कि बर्नपुर में खेल प्रतिभा बहुत है, उन स्थानीय खिलाड़ी को सेल अच्छा अवसर प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि आईएफएल, सीएफएल, जैसे बड़े फुटबॉल आयोजन भी बर्नपुर, आसनसोल और दुर्गापुर में हो इसके लिए बात भी करेंगे।