निःशुल्क ऐतिहासिक प्रयागराज महाकुंभ अमृत स्नान यात्रा की बसों को कृष्णा प्रसाद ने झंडा दिखाकर किया रवाना
आसनसोल । शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी, व्यवसायी सह धार्मिक प्रवृति के धनी कृष्णा प्रसाद के सौजन्य से निःशुल्क प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए शिल्पांचल के लगभग 1700 पूर्णार्थियों का दल शनिवार मां घाघर बुढ़ी मंदिर से बस एवं चार पहिया वाहनों से रवाना हुआ। कृष्णा प्रसाद ने खुद झंडा दिखाकर 27 बसों एवं 40 चार पहिया वाहनों को रवाना किया। इसके पूर्व सुबह से भजन कीर्तन और मां घाघर बुढ़ी की पूजा अर्चना की गई। सभी पूर्णार्थियों को पूजा अर्चना के बाद प्रसाद के रूप में भोग कराया गया। जिसके बाद क्रम बद्ध तरीका से बस में चढ़ाया गया। कृष्णा प्रसाद जो संकल्प लेते हैं, उसे पूरा करके दिखाते है। सामाजिक और धार्मिक कार्यों में वे पहले भी महारथ हासिल किया है। ऐतिहासिक महाकुंभ यात्रा की तैयारी महज 15 दिनों में पूरा की गई। प्रयागराज महाकुंभ स्नान यात्रा को लेकर मां घाघर बुढ़ी मंदिर परिसर में बीते गुरुवार से तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम की गई। तीसरे दिन शनिवार सुबह से मां घाघर बुढ़ी मंदिर परिसर पूर्णार्थियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। इस मनोरम दृश्य को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी थी। बहुत से लोगों ने इस महान कार्य को अनदेखा किया। वे लोग भी मौके पर आकर अफसोस किया। मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कृष्णा प्रसाद ने कहा कि वे जो संकल्प लेते हैं वह उसे पूरा करते हैं। उनका संकल्प कोई मामूली नहीं होता है। असंभव संकल्प होता है। जो माता पिता, गुरु संत, महात्मा के आशीर्वाद से सफल होता है।
पूरी भव्यता के साथ धूम धाम से बसों को रवाना किया गया। पूरे विश्व से करोड़ों लोग महाकुंभ में डुबकी ला रहे है। बहुत से ऐसे लोग हैं जो आर्थिक मजबूरी के कारण अमृत स्नान नहीं कर पा रहे थे। उनलोगों धार्मिक भावनाओं को देखते हुए अमृत स्नान के लिए हमने संकल्प लिया। पहले 1100 लोगों को ले जाने की बात थी जो बढ़कर 1700 हो गई। सभी पूर्णार्थियों का नाम पंजीकरण किया गया। उनलोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। उन्होंने कहा कि मां घाघर बुढ़ी, देवाधिदेव महादेव तथा मां गंगा का आशीर्वाद उन्हें प्राप्त हुआ जिस वजह से वह इस असंभव से लगने वाले कार्य को बहुत ही सहज तरीका से संपन्न करने में समर्थ हुए।
उन्होंने कहा कि इस यात्रा में उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सभी इंतजाम किए हैं, चिकित्सा सेवाओं के साथ-साथ सुरक्षा को ध्यान में रखा गया है। श्रद्धालुओं को परिचय पत्र, टोपी और उत्तरीय दिया गया है। उसमें मोबाइल नंबर भी दिया गया है, ताकि कोई प्रयागराज में कहीं भटक गया तो खोजने में कोई परेशानी नहीं होगी।
वहीं कृष्णा प्रसाद ने कहा कि रविवार 23 तारीख को एक बहुत ही ऐतिहासिक दिन होने वाला है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड में बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री द्वारा निर्माण होने वाले नि:शुल्क कैंसर अस्पताल का शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह भारत के इतिहास में एक ऐतिहासिक क्षण होगा।पूरे कार्यक्रम का संचालन विजय प्रकाश ने किया।