बाबा दीप सिंह के शहीदी समागम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बर्नपुर (भरत पासवान) । ध्रुवडंगाल बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से ध्रुवडंगाल रेलवे क्रॉसिंग समीप स्थित डीएसए ग्राउंड में बाबा दीप सिंह के जी शहीदी गुरमत समागम का आयोजन किया गया। इसके पूर्व ध्रुवडंगाल गुरुद्वारा में बीते 21 फरवरी से चल रहे अखंड पाठ का समापन हुआ। वहीं बाबा दीप सिंह जी के शहीदी दिवस समागम में सजाये गए दीवान में फतेहगढ़ साहिब से पहुंचे कीर्तनिया जत्था हरदीप सिंह जी कीर्तन के माध्यम से संगत को निहाल किया। वहीं प्रसिद्ध कथावाचक पिंदर पाल के साथ गुरविंदर सिंह ने संगत को उत्साहित कर सिख इतिहास की जानकारी दी। इस दौरान शिल्पांचल के विभिन्न इलाके से पहुंचे सिख संगत के हजारों महिला,पुरुषों ने गुरु ग्रंथ समक्ष मत्था टेका। साथ ही लंगर छका। ध्रुवडंगाल बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरपाल सिंह जौहल ने बताया कि दुनिया के इतिहास में बाबा दीप सिंह जैसा कोई शहीद नहीं हुआ है। उनके शहीदी दिवस को लेकर समागम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आसनसोल शिल्पांचल, रानीगंज, दुर्गापुर, बर्दवान, धनबाद आदि क्षेत्रों से भी हजारों श्रद्धालु शामिल होने पहुंचे हैं। समागम में संगत के अलावा अन्य समुदाय के लोग शामिल होने के साथ लंगर छक रहे हैं। इस मौके पर ध्रुव डंगाल गुरुद्वारा के प्रधान हरपाल सिंह जौहल, अवतार सिंह, सुखविंदर सिंह बिट्टू, परमजीत सिंह, गुरमीत सिंह, सतपाल सिंह, गुरदीप सिंह, रंजीत सिंह, हरदयाल सिंह दाला, बलविंदर सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में संगत के महिला, पुरुष मौजूद थे।