डीआरएम कार्यालय के अस्थाई ड्राइवरों ने थामा आईएनटीटीयूसी का दामन
आसनसोल। आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम कार्यालय के अस्थाई ड्राइवरों ने रविवार आईएनटीटीयूसी का दामन थाम लिया। इस मौके पर आईएनटीटीयूसी श्रमिक नेता राजू अहलूवालिया ने उन्हें संगठन का झंडा थमाया। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए राजू अहलूवालिया ने कहा कि डीआरएम कार्यालय में तकरीबन 60 ऐसे वाहन चालक हैं जो ठेकेदार के अधीन गाड़ियां चलाते हैं। लेकिन उनके साथ अन्याय होता है। उन्हें न्यूनतम वेतन नहीं मिलता और पैसा काट लिया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि ठेकेदार इन वाहन चालकों के साथ मारपीट भी करते हैं। राजू अहलूवालिया ने कहा कि आज से सभी गाड़ियों का चक्का जाम कर दिया जाएगा।सभी वाहन चालक आईएनटीटीयूसी में शामिल हो गए हैं। अब अगर किसी भी वाहन चालक के साथ कोई अन्याय होता है तो उनका संगठन इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि 25 तारीख को फिर से बैठक होगी। उस बैठक में वाहन चालकों की क्या समस्या है। उनको लेकर डीआरएम के साथ एक बैठक की जाएगी और उनसे मांग की जाएगी कि वाहन चालकों के साथ अन्याय न हो। उन्होंने ठेकेदारों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने किसी भी वाहन चालक के साथ कोई अन्याय किया तो डीआरएम कार्यालय के सभी गाड़ियों का चक्का जाम कर दिया जाएगा।