उर्दू किताब विमोचन कार्यक्रम में उर्दू अकादमी भवन में पहुंचे सांसद शत्रुघ्न सिन्हा
आसनसोल । आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल के उर्दू अकादमी भवन पहुंचे। मौके पर एक पुस्तक का विमोचन किया। इस मौके पर शत्रुघ्न सिन्हा के अलावा आसनसोल नगर निगम के उपमेयर वशिमुल हक, पार्षद कहकशां रियाज के अलावा आसनसोल में उर्दू अकादमी के तमाम सदस्य उपस्थित थे। मौके पर पुस्तक का विमोचन किया गया। इस मौके पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि यह बहुत जरूरी है कि हर भाषा का सही तरीके से विकास हो। उर्दू एक बहुत ही प्यारी जबान है। मीठी जबान है और इसके विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब हिंदी फिल्म उद्योग में वरिष्ठ अभिनेता चाहे वह राजकुमार हो या देवानंद या दिलीप कुमार वह अपने स्क्रिप्ट उर्दू में मंगवाते थे। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र के साथ भी बहुत सी फिल्मों में उन्होंने काम किया है। वह भी अपने स्क्रिप्ट उर्दू में ही पढ़ते थे। जबकि उनका उर्दू पढ़ना नहीं आता है, लेकिन वह कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने भी काफी कोशिशों के बाद उर्दू उच्चारण पर महारत हासिल की थी।