जाति प्रमाण पत्र की मांग को लेकर दिव्यांग एवं उनके परिवार वालों ने काजोरा ग्राम पंचायत कार्यालय के समक्ष दिया धरना
अंडाल । काजोरा निवासी ब्रह्मदेव महतो के पुत्र हेमंत कुमार महतो जो कि दिव्यांग है। वर्तमान समय में रानीगंज टीडीबी कॉलेज का बीए फर्स्ट ईयर का छात्र है। कुछ दिन पहले जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था। लेकिन आवेदन पत्र को कैंसिल कर दिया गया, जिसके कारण जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पाया। सभी जगह से पता लगाने के बाद सोमवार जाति प्रमाण पत्र की मांग को लेकर काजोरा ग्राम पंचायत कार्यालय के समक्ष पूरे परिवार के साथ अनशन पर बैठ गए। इस विषय में ब्रह्मदेव महतो ने बताया कि उन्होंने दुर्गापुर एसडीओ कार्यालय में पता लगाया कि उनके लड़के का जाति प्रमाण पत्र कैंसिल कर दिया गया है। क्योंकि मेरे पास 1993 के पहले का जमीन का कागजात नहीं है और उनके परिवार में किसी का जाति प्रमाण पत्र नहीं है। उन्होंने एसडीओ को निवेदन किया कि मानवता के खातिर उनके पुत्र का जाति प्रमाण पत्र बना दिया जाए, क्योंकि उनका पुत्र दिव्यांग है और वर्तमान समय में पढ़ाई कर रहा है। इन्होंने और बताया कि काजोरा ग्राम पंचायत के प्रधान के तरफ से हर समय सहायता मिली है। प्रधान ने आश्वासन दिया है उनके पुत्र का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में हर प्रकार से सहायता करेंगे और अपने उच्च अधिकारियों से इस विषय को लेकर बातचीत करेंगे। इस विषय में काजोरा ग्राम पंचायत की प्रधान ने कहा कि ग्राम पंचायत की ओर से हर प्रकार की सहायता दिव्यांग एवं उनके परिवार वालों को की गई है। जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जिस प्रकार की सहायता की जरूरत पड़ेगी उनके तरफ से किया जाएगा।