आसनसोल बार्बर एसोसिएशन की वार्षिक कार्यक्रम आयोजित
आसनसोल । आसनसोल विख्यात मां घाघर बुढ़ी मंदिर परिसर में आसनसोल बार्बर एसोसिएशन की तरफ से वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां पर इस क्षेत्र के तमाम बार्बर उपस्थित थे। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल प्रमाणिक ने बताया कि हर 2 से 3 साल में एसोसिएशन की तरफ से इस तरह का कार्यक्रम किया जाता है। ताकि इस समुदाय के लोग एक साथ आ सकें और यह एक मिलन समारोह की तरह होता है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की तरफ से पिछले लंबे समय से आसनसोल के प्रशासनिक अधिकारियों और सांसद विधायक से अनुरोध किया जा रहा है कि उनके एसोसिएशन के लिए एक कार्यालय बनाने के लिए जगह उपलब्ध कराई जाए ताकि वह वहां पर बाबा धर्मदास जी का मंदिर बन सके और संगठन के सदस्यों के लिए एक कार्यालय बन सके। ताकि वह वहां पर अपने समुदाय के लोगों के लिए विचार विमर्श कर सके। लेकिन अभी तक की अर्जी पूरी नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि आज के इस मिलन समारोह के दौरान फिर से इस विषय को उठाया जाएगा और एक बार फिर प्रशासन तक आवाज पहुंचाई जाएगी। मौके पर नया रेट चार्ट पर भी चर्चा की गई। मौके पर बाबा धर्मराज की पूजा की गई। एसोसिएशन का झंडोतोलन किया गया। मौके पर अतिथियों को सम्मानित किया गया। मौके पर सचिव उज्जवल प्रामाणिक, महासचिव लालू ठाकुर, कोषाध्यक्ष दिलीप ठाकुर, उतम ठाकुर, सदस्य बच्चन ठाकुर सहित सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे।