पश्चिम बर्दवान जिला स्तर का योगासन प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
आसनसोल । ऑल बंगाल योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा पश्चिम बर्दवान जिला स्तर पर शनिवार योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आसनसोल के रवीन्द्र भवन में आयोजित इस प्रतियोगिता में पश्चिम बर्दवान जिला के विभिन्न हिस्सों से आए 165 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। यह पहले स्वामी विवेकानंद पश्चिम बर्दवान जिला ओपन योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप था। इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को अप्रैल महीने में होने वाले प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। इस मौके पर यहां मुख्य अतिथि के रूप में उपमेयर अभिजीत घटक उपस्थित थे।
इसके अलावा विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद भी यहां पर उपस्थित थे। दोनों ने इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी और कहा कि योग हमारे देश की धरोहर है। आज की नई पीढ़ी तक हमारी इस धरोहर को पहुंचाने के लिए इस तरह के प्रतियोगिताओं का आयोजन बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन और योगासन को बढ़ावा देने के लिए जो भी करना होगा जरूर वह करेंगे।