बर्नपुर । बर्नपुर के ध्रुव डंगाल गुरुद्वारे में बाबा गुरनाम सिंह जी की पुण्यतिथि पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और सिख संतों ने मिलकर गुरबाणी कीर्तन पाठ किया। इस विशेष कार्यक्रम में कीर्तनी जत्थे के रूप में जमशेदपुर से गुरदीप सिंह निक्कू पहुंचे थे। इसके अलावा, स्थानीय गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कई सदस्य भी कार्यक्रम में शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने पूरे श्रद्धा भाव से कीर्तन में भाग लिया और बाबा जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। गुरुद्वारा प्रधान और तख्त श्री हरमंदिर जी पटना के सदस्य हरपाल सिंह जोहल ने बताया कि बाबा गुरनाम सिंह जी 1971 में यहां आए थे और इस्को के कर्मचारी थे। अपने जीवनकाल में उन्होंने गुरुद्वारे की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कहा जाता है कि उनकी अरदास में अपार शक्ति थी और उनकी प्रार्थनाओं से कई श्रद्धालुओं के बिगड़े काम भी सुधर जाते थे। बाबा जी के सम्मान में संगत द्वारा गुरबाणी कथा-कीर्तन के साथ-साथ लंगर का भी आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस आयोजन ने श्रद्धालुओं को बाबा जी के जीवन और उनके सेवा कार्यों को याद करने का अवसर प्रदान किया।