आईएसपी के अधिकारियों के नेतृत्व वाली 8 टीमें ले रही हिस्साबर्नपुर (भरत पासवान)। इंडियन प्रिमियर लीग के तर्ज पर इस्को ऑफिसर्स एसोसिएशन की ओर से बीते साल इस्को ऑफिसर्स प्रिमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट आईओपीएल की शुरुआत की गई थी। वहीं गुरुवार की शाम बर्नपुर क्रिकेट क्लब ग्राउंड में इस्को ऑफिसर्स प्रिमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट आईओपीएल के दूसरे सीजन का काफी शानदार तरीके से आगाज हुआ। आईओपीएल का मुख्य उद्देश्य टीम वर्क और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देना एवं आईएसपी अधिकारियों के बीच पारस्परिक संबंधों को मजबूत कर खेल भावना को प्रोत्साहित करना है। वहीं आईओपीएल 2.0 के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप इस्को इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता उपस्थित थे। इनके अलावा अतिथियों में ईडी (वर्क्स) दीप्तेंदू घोष, ईडी (प्रोजेक्ट) सुरजीत मिश्रा , ईडी (एमएम) अभिक दे , ईडी (फ़ाइनेंस) अरूप मुखर्जी, सीजीएम इंचार्ज (एचआर) उमेन्द्र पाल सिंह, सीएमओ इंचार्ज (एमएंडएचएस) डॉ सुशांत सिन्हा, इस्को ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार सुमन सहित कई अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता सहित अन्य अतिथियों ने दीप जलाकर इस क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत उदघाटन किया। वहीं टूर्नामेंट में भाग ले रहे 8 टीमों का काफी शानदार तरीके से परिचय कराया गया। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में आईएसपी के अधिकारियों के नेतृत्व वाली 8 टीमों में रैपिड रैपटर्स, लाइटींग लेजेंड्स, राइजिंग सन, नाइट राइडर्स, क्रिकेट बैशर्स, इम्पैक्ट इग्निटर्स, क्रिकेट एवेंजर्स तथा स्टार्स क्रिकेटर्स हिस्सा ले रही हैं। इस टूर्नामेंट का फ़ाइनल मैच 9 मार्च को आयोजित किया जायेगा।