कुल्टी । आदिकर्ण फाउंडेशन के बैनर तले शनिवार सुबह सीतारामपुर जंक्सन स्टेशन के 1 नम्बर प्लेटफार्म पर रेलवे महिला कर्मचारी सह स्थानीय महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में फूल पुष्प उपहार देकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम के आयोजककर्ता आदिकर्ण फाउंडेशन के चेयरपर्सन संतोष कुमार वर्मा ने कहा देश की प्रगति में महिलाओं का अमूल्य योगदान हैं। समाज के विकास में महिलाएं शिल्पकार की भूमिका निभा रही हैं। महिलाएं अधिवक्ता, रेलवे, बीएसएफ, पुलिस, चिकित्सक, इंजीनियर, पंचायत सदस्य, निगम सदस्य, विधायक, सांसद की भूमिका में देश के विकास में अपना योगदान दे रही हैं। श्री वर्मा ने कहा नारी की पूजा हमारे भारतवर्ष में की जाती हैं। कन्या पूजा, मातृशक्ति की विभिन्न स्वरूप की पूजा की जाती हैं। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भारत की महिलाओं के सफ़ल योगदान के लिये बहुत बहुत शुभकामनाएं बधाई देता हूँ। सभी को फूल पुष्प, मिठाई, उपहार देकर सम्मानित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सीतारामपुर हेल्थ यूनिट की वरिष्ठ सिस्टर, सीतारामपुर गुप्ता मेडिकल के ओनर सह समाज सेवी संजय गुप्ता, समाज सेवी रूपा दास, सीतारामपुर स्टेशन मास्टर गौरव राऊत थे। महिलाओं की ओर से सीमा मंडल, रूमी, कृतिका, जाया दास, नीतू कुमारी, सेर्या चक्रवर्ती,सृजा सरकार,लखी हासदा, सौमित्रा सोरेन, के साथ कई महिलाएं उपस्थित थी। आदिकर्ण फाउंडेशन के सदस्य काजल दास, कवि सिंह, उत्तम मंडल, डॉ अबरार अहमद थे।