आसनसोल। आसनसोल के एनएस रोड मां मनसा मंदिर के सामने जालान भवन परिसर में बिहारी नाथ गुरु संस्था की ओर से ढप का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मारवाड़ी ढप मंडल ने शानदार प्रस्तुति दी। ढप के थाप पर फाल्गुनी गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी। सभी ने फूलों की होली खेली। एक से बढ़कर एक गीतों से समां बांध दिया। मौके पर होली मिलन भी मनाया गया। लोगों ने एक दूसरे को होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी। समाज के लोगों ने ठंडाई का आनंद उठाया। स्वादिष्ट पकवान लोगों ने खाया। कार्यक्रम में निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, 44 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश शर्मा, विमल जालान, गोपाल विजय वर्गीय, विक्रम शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, मनोज वैद्य, अमित शर्मा, विमल शर्मा, मधुसूदन शर्मा, नवल माखरिया, रौनक जालान सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।