Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

हमारा संकल्प ने मनाया 6वां स्थापना दिवस, एचएस बेस्ट मसाले और मिशन स्त्री शक्ति का भव्य शुभारंभ

बर्नपुर(भरत पासवान)। सामाजिक सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी हमारा संकल्प ने रविवार को भारती भवन, दीपानी हॉल, बर्नपुर में अपने छठे स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर दो महत्वपूर्ण पहल – एचएस बेस्ट मसाले और मिशन स्त्री शक्ति – का शुभारंभ किया गया, जो महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता और उद्यमिता के नए अवसर प्रदान करेंगी। इसके साथ ही हमारा संकल्प की आधिकारिक वेबसाइट www.hsbest.in का भी उद्घाटन किया गया, जिससे संगठन की डिजिटल उपस्थिति और सामाजिक जुड़ाव को नई मजबूती मिलेगी।

विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों की रचनात्मकता का प्रदर्शन

इस खास अवसर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने आईएनएस विक्रांत, सौरमंडल, मानव शरीर, सौर ऊर्जा, वायुमंडलीय परतें और प्रकाश संश्लेषण जैसे 10 प्रभावशाली मॉडल प्रस्तुत किए।

*विजेता*: बिक्रम पासवान और उनकी टीम को विज्ञान प्रदर्शनी पुरस्कार 2024-25 से सम्मानित किया गया। *फेस-ऑफ प्रतियोगिता में छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन* भारतीय भूगोल पर आधारित इस प्रतियोगिता में छात्रों से 45 से अधिक सवाल पूछे गए, जिनका उन्होंने शानदार उत्तर देकर दर्शकों को प्रभावित किया। सम्मान समारोह में उत्कृष्ट योगदान देने वालों का सम्मान शिक्षा और सशक्तिकरण के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सम्मानित व्यक्तित्व: *समर्पण सम्मान*

– मौमिता चौधरी (शिक्षा सहयोग मिशन में योगदान के लिए) *उत्कृष्ट योगदान सम्मान* – ✔️ विजय सिंह (हमारा संकल्प की विभिन्न पहलों में रचनात्मकता के लिए) ✔️ मुनमुन राय (मिशन स्त्री शक्ति के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण में योगदान के लिए) _सर्वश्रेष्ठ शिक्षा सहयोग केंद्र_

*ईश्वरदा गांव, बाँकुड़ा* *सरदार टोला गांव, मोतिहारी, बिहार* – छात्र उपलब्धि पुरस्कार – इस वर्ष 204 छात्रों को सम्मानित किया गया, जो पिछले वर्ष 117 छात्रों से अधिक है।

– सादर सम्मान – * सुभाष चंद्र अग्रवाला, डॉ. संदीप सिंह* को उनके सामाजिक योगदान के लिए दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में झलकी भारतीय परंपरा कार्यक्रम में एक महिला सशक्तिकरण पर नाटक और “मेरे राम आएंगे” गीत पर नृत्य प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। महिला सशक्तिकरण स्टॉल में दिखी हुनर और आत्मनिर्भरता की झलक कार्यक्रम के दौरान महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन किया गया, जिनमें शामिल थे: – सिलाई – ड्राइंग – दीया निर्माण – एचएस बेस्ट मसाले – उपस्थित सभी अतिथियों को एचएस बेस्ट मसाले के नि:शुल्क सैंपल वितरित किए गए। राष्ट्र निर्माण में योगदान का संकल्प – अध्यक्षीय भाषण हमारा संकल्प के अध्यक्ष सुभाष चंद्र अग्रवाला ने अपने संबोधन में कहा: ✔️ 2028 तक 2,00,000 छात्रों को मुफ्त शिक्षा देने का लक्ष्य। ✔️ 5000 से 10,000 महिलाओं और दिव्यांगों को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता। ✔️ शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण मसाले एवं खाद्य उत्पाद ग्राहकों तक पहुंचाने का वादा।

*कार्यक्रम का सफल संचालन* – अजय कुमार सिंह (हमारा संकल्प के संस्थापक एवं क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त, केरल) – मुनमुन राय (एचएस बेस्ट मसाले की निदेशक एवं मिशन स्त्री शक्ति की सीईओ)

हमारा संकल्प के 6 वर्षों की अद्भुत यात्रा

हमारा संकल्प शिक्षा, सशक्तिकरण और सामाजिक उत्थान के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा। हमारा संकल्प के संस्थापक अजय कुमार सिंह – क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-I, केरल ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया। उनके साथ *मुनमुन राय – एचएस बेस्ट कंपनी की निदेशक एवं मिशन स्त्री शक्ति की सीईओ, तथा हमारा संकल्प के छात्र *अर्णव, शिरीषा, जया और रोनित* ने भी मंच संचालन में सहयोग किया।

मुख्य सहयोगी एवं आयोजक

मुनमुन राय, मोहम्मद असलम, मौ दास, ज्योति बाला, ललिता, सीता, बैजन्ती, सतीश सिंह, अनिल सिंह, डोलन पाल, बिक्रम पासवान, मनोज प्रसाद, दीपेन्द्र साहा, कृष्णानंद, मिस गुलनाज़ खानम तथा कई अन्य सदस्यों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

*सशक्त भारत, शिक्षित भारत की दिशा में हमारा संकल्प*  

          This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.47.27.jpeg

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.48.17.jpeg

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *