बर्नपुर(भरत पासवान)। सीआईएसएफ यूनिट आईएसपी बर्नपुर की ओर से न्यू टाउन स्थित एसटीसी ग्राउंड में डीआईजी प्रबोध चंद्रा के नेतृत्व में सीआईएसएफ के 56वें स्थापना दिवस पर भव्य परेड व कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आईएसपी के ईडी (वर्क्स) दीपतेंदु घोष उपस्थित थे। इस मौके पर आईएसपी के सभी ईडी, सीआईएसएफ अधिकारी व उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे। वहीं ईडी (वर्क्स) दीपतेंदु घोष ने सलामी देने के साथ परेड निरीक्षण वाहन पर सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। साथ ही परेड मार्च की अनुमति प्रदान की। इस अवसर पर सीआईएसएफ के जवानों ने परेड मार्च कर मुख्य अतिथि दीपतेंदु घोष को सलामी दी। वहीं सीआईएसएफ के डीआईजी प्रबोध चंद्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का स्वागत कर सीआइएसएफ के स्थापना से लेकर सीआईएसएफ द्वारा प्रदान की जा रही सुरक्षा तथा उसके दायित्वों पर प्रकाश डाला। ईडी (वर्क्स) दीपतेंदु घोष ने सीआईएसएफ के स्थापना दिवस पर सीआईएसएफ समूह बधाई देते हुए राष्ट्रीय औधोगिक धरोहर की सुरक्षा के लिए समर्पित सीआईएसएफ बल की प्रशंसा करने के साथ आईएसपी की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ बल का आभार जताया। इसके पश्चात ईडी (वर्क्स) दीपतेंदु घोष को डीआईजी प्रबोध चंद्रा ने उन्हे स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। स्थापना दिवस के मौके पर डॉग स्क्वाइड ने कई रोमांचक कलाबाजियों को प्रदर्शित कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही सीआईएसएफ बल ने भी शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर अग्निशमन शाखा के बल सदस्यों ने भी विभिन्न प्रर्दशन कर उपस्थित जनमानस को रोमांचित कर दिया।