आसनसोल । आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी सोमवार आसनसोल अदालत में पेश हुए। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले जितेंद्र तिवारी जामुरिया के दरबारडांगा वाटर प्रोजेक्ट गए थे। वहां विवाद हुआ था और जितेंद्र तिवारी और उनके साथियों पर एफआईआर दर्ज किया गया था। इस मामला में जितेंद्र तिवारी आसनसोल अदालत में पेश हुए। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए। उन्होंने कहा कि जब वह मेयर थे। तब जामुरिया के दरबारडांगा वाटर प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी और वह वाटर प्रोजेक्ट शुरू करवाया था। लेकिन उनको खबर मिली थी कि बालू माफिया अजय नदी से बालू निकल रहे हैं और अब वह वाटर प्रोजेक्ट के काफी निकट आ गए हैं। जिससे उसे प्रोजेक्ट पर भी खतरा मंडराने लगा है। उन्होंने कहा कि अगर उसे वाटर प्रोजेक्ट को कोई नुकसान पहुंचता है तो उसकी वजह से जामुरिया और आसपास के एक बड़े क्षेत्र के लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा। इसीलिए वह आज से 15 दिन पहले वहां पर गए थे। वहां पर उनके और उनके साथियों पर टीएमसी नेताओं की शह पर बालु माफिया द्वारा हमला किया गया था। लेकिन देखा जा रहा है कि उन पर केस कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि क्योंकि वह देश के संविधान और कानून को मानने वाले नागरिक हैं। इसलिए आज वह अदालत आए हैं, जितेंद्र तिवारी ने कहा कि यह हो ही नहीं सकता कि पुलिस बिना टीएमसी नेताओं की अनुमति के किसी के खिलाफ इस तरह से एफआईआर करे। उन्होंने साफ कहा कि इस तरह से भाजपा को और उनको रोका नहीं जा सकता। वह जब मेयर थे, तब इस वाटर प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी और अब उसे वाटर प्रोजेक्ट को बर्बाद होते नहीं देख सकते। इसलिए वह इसके खिलाफ संघर्ष करते रहेंगे अगर इसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़े। वह भी मंजूर है लेकिन वह वाटर प्रोजेक्ट की रक्षा करके रहेंगे।