रानीगंज थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 2 दिन में आरोपी सहित सामान बरामद
रानीगंज। चोरी होने के 1 दिन के अंदर रानीगंज थाना की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। चोर को न सिर्फ पकड़ लिया बल्कि उसके पास से चोरी के गहने और नकद राशि भी बरामद की। इस बारे में रानीगंज थाना में रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्त ने पत्रकार सम्मेलन की। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि रानीगंज के ईस्ट कॉलेज पाड़ा में रहने वाले विश्वनाथ बटब्याल पेशे से पुरोहित है। 6 तारीख को वह एक शादी के सिलसिले में बांकुरा गए हुए थे। उनका घर खाली था जब 7 तारीख को वह वापस आए तो देखा कि उनके घर के परिसर में ही जो काली मंदिर है, उस काली मंदिर से मां काली के गहने और 70000 रुपए नगद चोरी हो गए हैं। उन्होंने इस बारे में रानीगंज थाना को सूचना दी। रानीगंज थाना की पुलिस तुरंत घटना की जांच में जुट गई। उन्होंने विकास शर्मा उर्फ टेटिया को गिरफ्तार किया और उसे अदालत में पेश किया। अदालत द्वारा उसके रिमांड मिलने के बाद उससे पूछताछ की गई और उसने कबूल किया कि उसने ही इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इसके बाद उससे और पूछताछ की गई और इसके उपरांत उससे चोरी के गहने और नगद 46000 बरामद किए गए विकास दत्त ने बताया कि विश्वनाथ बटब्याल ने शिकायत दर्ज कराई थी, कि उनके 70000 रुपए नगद चोरी हुए हैं। लेकिन विकास शर्मा ने बताया कि उसको 48000 ही मिले थे, जिसमें से 2000 खर्च हो गए विकास दत्त ने बताया कि यह निश्चित रूप से रानीगंज थाना की एक बड़े कामयाबी है। थाना के अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों द्वारा तत्परता के साथ इसकी जांच की गई और चोरी की घटना के दो दिनों के अंदर ही मामले का हल निकाल लिया गया और चोरी के समान के बरामदगी भी हो गई।