कुल्टी । कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर फाड़ी तहत नियामतपुर बाजार स्थित मोबाइल एवं जूता दुकान में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। धीरे धीरे आग काफी भयावह रूप ले ली। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। समाचार लिखे जाने तक आग बुझाने का प्रयास जारी था। आग लगने का फिलहाल कारण पता नहीं चल पाया है। यह दुकान नियामतपुर चेंबर एवं गुरु गोविंद स्टडी सर्किल पश्चिम बंगाल के महासचिव गुरविंदर सिंह का बताया जाता है। आग से कितना नुकसान हुआ। फिलहाल बताना मुश्किल है।