आसनसोल । दोल यात्रा 2025 के दौरान यात्रियों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए, रेलवे ने 14. 03.2025 से 17.03.2025 तक इशान चण्डी हॉल्ट स्टेशन पर निम्नलिखित ट्रेनों का अस्थायी ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है।
ट्रेन संख्या 63508 आसनसोल- बर्द्धमान मेमू
ट्रेन संख्या 63526 आसनसोल- बर्द्धमान मेमू
ट्रेन संख्या 63510 झाझा- बर्द्धमान मेमू
ट्रेन संख्या 13504 हटिया- बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस
इस अस्थायी ठहराव से त्योहारी अवधि के दौरान इशान चण्डी हॉल्ट से आने-जाने वाले यात्रियों को लाभ मिलने की उम्मीद है।
यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं।