आसनसोल । बरूईपुर में भाजपा के विधायक पर हमले के खिलाफ गुरुवार भाजपा मंडल दो की तरफ से आसनसोल दक्षिण थाना का घेराव किया गया। इस मौके पर यहां बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। जिन्होंने टीएमसी सरकार विरोधी नारे लगाये। इसके पूर्व जीटी रोड भाजपा कार्यालय से रैली करके दक्षिण थाना पहुंचे। इस मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा के युवा नेता सुदीप चौधरी ने बताया कि बुधवार जिस तरह से बरूईपुर में भाजपा नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी और अन्य भाजपा विधायकों कार्यालय पर हमला किया गया। इसके खिलाफ आसनसोल भाजपा मंडल दो की तरफ से आसनसोल दक्षिण थाना का घेराव किया गया। उन्होंने कहा कि इसके जरिए वह पुलिस प्रशासन को यह बता देना चाहते हैं कि भाजपा नेताओं पर अगर इस तरह के हमले नहीं रोके गए तो आने वाले समय में भाजपा इससे भी बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी। उन्होंने साफ कहा की अगर पुलिस प्रशासन टीएमसी के गुंडो को नियंत्रित नहीं कर पा रही है तो वह गद्दी छोड़ दें। बीजेपी अपने स्तर पर टीएमसी के गुंडों से निपट लेगी। मौके पर पूर्व पार्षद भृगु ठाकुर, मदन मोहन चौबे, राम अधिकारी सहित दर्जनों महिला और पुरुष समर्थक शामिल थे।