आसनसोल । सामाजिक संस्था संस्कार की तरफ से शनिवार आसनसोल के गोधूलि मोड स्थित श्रीश्री काली मंदिर परिसर में एक रक्तदान शिविर और लायंस क्लब आसनसोल आई अस्पताल के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर का उदघाटन रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर किया गया। रक्तदान में 31 लोगों ने रक्तदान किया। वहीं नेत्र जांच शिविर में 72 लोगों ने अपने नेत्र की जांच का कराया। जिसमें 10 लोगों में मोतियाबिंद का लक्षण पाया गया। सभी का मोतियाबिंद का ऑपरेशन निःशुल्क की जाएगी। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। शिविर में सतीश सेठ, शंकर शर्मा, मुकेश तोडी, श्रवण अग्रवाल, अंकित खेतान, अरविंद साव सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।