कुल्टी । कुल्टी विधानसभा अंतर्गत नियामतपुर सूर्य मंदिर परिसर में मंगलवार को प्रातः काल पांच बजे से सूर्य मंदिर योग समिति द्वारा योग महोत्सव का आयोजन किया गया। हरिद्वार पावन भूमि से पधारे परम् पूज्य योगगुरु बाबा रामदेव जी महाराज के परम् पूज्य शिष्य स्वामी विश्वदेव जी (केन्द्रीय प्रभारी – युवा भारत पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार और परम् पूज्य स्वामी कौशल देव जी केन्द्रीय प्रभारी – युवा भारत पतंजलि योगपीठ के सानिध्य में एक दिवसीय निशुल्क योग शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में साधक साधिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और इस योग शिविर का लाभ उठाया। सर्वप्रथम हरिद्वार से पधारे आगंतुक अतिथियों को पुष्प हार पहनाकर, अंगवस्त्र पहनाकर और महिला साधिकाओं द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात योगाभ्यास कराया गया। योगाभ्यास के दौरान गायत्री परिवार द्वारा यज्ञ हवन का भी आयोजन किया गया। मंच का कुशल संचालन अशोक कुमार सिंह ने किया। इस आयोजन में विरेन्द्र कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह,घनश्याम बंसल,तामसी राय और अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा। सभी साधक साधिकाओं ने चढ़ बढ़ कर अपनी भूमिका निभाई।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के अलावा पत्रकार मित्रों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में सूर्य मंदिर सूर्य धाम मंदिर कमिटी, नियामतपुर छठ पूजा समिति और सूर्य मंदिर योग समिति के सदस्यों का विशेष योगदान रहा है।