आसनसोल बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक कार्यकारिणी चुनाव में अध्यक्ष बने अयान रंजन मुखर्जी
आसनसोल । आसनसोल बार एसोसिएशन में द्विवार्षिक कार्यकारिणी के लिए मंगलवार चुनाव हुआ। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित विभिन्न पदों के लिए बार एसोसिएशन के सदस्यों ने मतदान किया । चुनाव मैदान में कुल 50 प्रत्याशी उतरे थे। मतदान संपन्न होने के बाद अब मतगणना शुरू हो चुकी है। देर शाम मतगणना के बाद रिजल्ट घोषित किये गये, अध्यक्ष पद पर अयन रंजन मुखर्जी ने निवर्मतान अध्यक्ष राजेश तिवारी उर्फ बंटी तिवारी 60 वोट से हराया। अयन रंजन को 530 और राजेश तिवारी को 470 वोट प्राप्त हुए। अध्यक्ष पद पर अयान रंजन मुखर्जी, उपाध्यक्ष अभीजीत कुमार रॉय (बापी), सोनतन धारा, सचिव पद के लिए बानी कुमार मंडल ( निर्विरोध निर्वाचित ), सहायक सचिवधीरेन कुमार चौधरी, सुप्रिया हाजरा, कोषाध्यक्ष कृष्णेंदु खा, लेखा परीक्षक अनिंदिता मुखोपाध्याय (रायमा) कार्यकारी सदस्य में अभय गिरी, अभिषेक मुखर्जी, अनिमेष कुमार सिन्हा, अनुप मुखर्जी, अंतरा मुखर्जी, बिनोद कुमार चौधरी प्रीतिबाला कर्मकार जीते।