पाण्डेश्वर। गैर वैवाहिक संबंध की वजह से एक युवक के संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। इसे लेकर इलाके में तनाव प्रसार गया और तोड़फोड़ की गई। यह घटना गुरुवार को पांडवेश्वर के कुमारडीही गांव में घटी। गुरुवार सुबह कुमारडीही गांव के रुईदास पाड़ा के पड़ोसी बाउरी मोहल्ला के रहने वाले 22 वर्षीय पल्लव बाउरी का लटका हुआ शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को बरामद किया और थाना ले गई। परिवार के लोगों को बिना बताए शव को ले जाने की वजह से इलाके में तनाव पसर गया। स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि पल्लव का बगल की मोहल्ला में रहने वाली एक शादीशुदा औरत से संबंध था। रात में पल्लव चुपचाप उस महिला के घर गया था। महिला के पति ने यह देख लिया और उसे कमरे में ही कैद कर लिया बाद में उसे कमरे से युवक की लटकता शव बरामद हुआ। जब लोगों को इसकी जानकारी मिली तो इलाके में तनाव पसर गया। कई घरों और दुकानों में तोड़फोड़ की गई। साइकिल और मोटरसाइकिल में भी तोड़फोड़ की गई। पुलिस के वहां पहुंचने पर पुलिस पर पत्थरबाजी की गई। डीसी अभिषेक गुप्ता सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। आरोप है कि पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया। स्थिति अनियंत्रित होती देख अन्य थानों से भी पुलिस बुलाई गई। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया अभी भी इलाके में तनाव बना हुआ है।