आसनसोल । इंटरनेशनल समाजसेवी और इंडो यूजी कॉमर्स एंड सोशल काउंसिल के चेयरमैन फिरोज खान एफके ने बताया कि पूरे शिल्पांचल और आसनसोल आस पास के लोगों के लिए बहुत बड़ी खुश खबरी है। एस बी गोराई रोड में आसनसोल कोर्ट के पास से आसनसोल कोर्ट मोड़ रेलवे क्रॉसिंग में बहुत जल्दी ही फ्लाई ओवर ब्रिज बनाया जाएगा। फिरोज खान एफके ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को कुछ माह पहले आधिकारिक रूप से पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि आसनसोल कोर्ट मोड़ रेलवे क्रॉसिंग के पास फ्लाई ओवर ब्रिज बनाया जाए। क्यों यहां पर दैनिक ट्रेन आने के समय रेलवे फाटक बंद होने की वजह से बहुत जाम लग जाता है, जिसमें स्कूल के बच्चे के साथ, आम लोगो को ड्यूटी, ऑफिस, कोर्ट और दूसरे जरूरी काम में देर होता है और बुरा असर होता है, साथ ही साथ अस्पताल जाने वाले एम्बुलेंस और दूसरी आपातकालीन सेवाओं पर बहुत बुरा असर पड़ता है। व्यापार करने वालों को भी नुकसान होता है। बहुत बहुत लंबा जाम लग जाता है। यह आसनसोल का मेन रोड है, जहां से बहुत सारे स्कूल, कोर्ट, आसनसोल जिला अस्पताल और बहुत सारे ऑफिस बैंक सब जुडे़ हुए हैं। फिरोज खान एफके को पूर्व रेलवे कार्यालय से आधिकारिक पत्र आया है कि आसनसोल बर्नपुर के बीच आसनसोल कोर्ट मोड़ रेलवे क्रॉसिंग, लेवल क्रॉसिंग 162 में रोड के ऊपर ब्रिज बनने के काम को मंजूरी दे दी गई है। रेलवे और राज्य सरकार का संयुक्त निरीक्षण का काम भी हो गया है। ये रेलवे और राज्य सरकार मिल कर शेयरिंग बेसिस में बनायेगी। जो रेलवे का हिस्सा है वह रेलवे करेगा और जो उसका राज्य सरकार का हिस्सा है, वह राज्य सरकार की तरफ से होगा। फिरोज खान एफके ने बताया कि ये खबर शिल्पांचल के आसनसोल और आस-पास के लोगो में बहुत खुशी का माहौल है। फ्लाई ओवर पर जाम का और आम लोगो का बहुत सारी समस्याओं का समाधान होगा। आसनसोल के लोग फिरोज खान एफके की सराहना करते हैं कि वे हमेशा आम आदमी की भलाई और सुविधा के लिए आगे रहते हैं और आवाज उठाते रहते हैं।