आसनसोल । आसनसोल के हेल्थ वर्ल्ड हॉस्पिटल एक बार फिर विवादों में है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 मार्च को आसनसोल के ईस्माइल निवासी मोहम्मद ओबैद आलम को घर में गिरने से सिर में चोट लगने की वजह से हेल्थ वर्ल्ड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। लेकिन शनिवार उनकी मौत हो गई। घटना के बारे में उनके बेटे मोहम्मद शादाब आलम ने बताया कि 26 मार्च को उनके पिता को सिर में चोट लगने की वजह से हेल्थ वर्ल्ड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। सुबह हॉस्पिटल से उन्हें फोन आया कि कार्डियक अटैक की वजह से उनके पिता की मौत हो गई है। वह लोग अपने परिवार को लेकर अस्पताल पहुंचे तो हॉस्पिटल की तरफ से उन्हें बताया गया कि उनके पिता का पोस्टमार्टम होगा। मोहम्मद शादाब आलम ने कहा कि वह या उनके भाई या उनके परिवार के किसी भी सदस्य को उनके पिता की मौत पर कोई संदेह नहीं है। इसलिए वह लोग नहीं चाहते कि उनके पिता का पोस्टमार्टम हो। लेकिन अस्पताल पूरी तरह से पोस्टमार्टम करवाने पर अड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि जब उनके परिवार को कोई आपत्ति नहीं है तो हॉस्पिटल पोस्टमार्टम पर क्यों उड़ा हुआ है। उन्होंने साफ कहा कि वह अपने पिता का पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहते। उन्होंने साफ कहा कि वह अस्पताल के दबाव में आकर जबरदस्ती अपने पिता का पोस्टमार्टम नहीं करवाने देंगे। वहीं इस बारे में जब हमने अस्पताल के इमरजेंसी विभाग के डॉ औरित्र भट्टाचार्य से बात की तो उन्होंने कहा कि 26 मार्च को मोहम्मद उबेद आलम को सिर में चोट लगने की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया था। उन्हें बाहर से चोट लगी थी। इसलिए नियमों के मुताबिक उन्होंने कन्यपुर फाड़ी की पुलिस को इसकी खबर दी। इसके बाद मोहम्मद ओबैद आलम का यहां पर इलाज किया गया। उनका ऑपरेशन भी हुआ। लेकिन दुर्भाग्य से उनकी मौत हो गई। इसलिए यह एक मेडिको लीगल केस था। इसलिए सरकारी नियमों के मुताबिक उनका पोस्टमार्टम होना जरूरी है। घटना की सूचना पाकर और परिवार वालों के द्वारा अनुरोध करने पर समाजसेवी फिरोज खान एफके हेल्थ वर्ल्ड हॉस्पिटल पहुंचे और उन्होंने भी अस्पताल के अधिकारियों से जानना चाहा कि आखिर वह लोग पोस्टमार्टम क्यों करना चाहते हैं। पत्रकारों से बात करते हुए फिरोज खान एफके ने बताया के परिवार वालों की तरफ से उन्हें फोन आया था वह घटना स्थल पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि 26 मार्च को मोहम्मद अवैध आलम को सिर में चोट लगने की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया था। उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा कि अस्पताल की तरफ से सुबह ही उनके बेटों को फोन पर इस बात की जानकारी दी गई थी। उनके बेटे तुरंत अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ हेल्थ वर्ल्ड हॉस्पिटल पहुंच गए। दूसरी तरफ मोहम्मद ओबैद आलम को सुपुर्द ए खाक करने की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। लेकिन हेल्थ वर्ल्ड हॉस्पिटल की तरफ से कहा जा रहा है कि उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी देश के कानून के ऊपर नहीं है न मोहम्मद ओबैद आलम का परिवार और न ही हेल्थ वर्ल्ड हॉस्पिटल फिरोज खान एफके ने साफ कहा कि वह लोग तब तक मोहम्मद ओबैद आलम का पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे। जब तक अस्पताल की तरफ से लिखित में उनके परिवार को मोहम्मद ओबैद आलम की डेथ समरी नहीं दी जाती। उन्होंने कहा कि मरीज की मौत सुबह हुई है और घटना के तकरीबन 4 घंटे से भी ज्यादा बीत चुके हैं। हेल्थ वर्ल्ड हॉस्पिटल जैसे एक बड़े अस्पताल में किसी मरीज की मौत की डेथ समरी देने में 4 घंटे लग रही है यह बड़े आश्चर्य की बात है उन्होंने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब इस अस्पताल के खिलाफ मरीज या उनके परिवार के लोगों को परेशान करने का आरोप लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब भी यहां पर स्वास्थ्य साथी कार्ड पर कोई मरीज भर्ती होता है तो हॉस्पिटल की तरफ से उसको भरती लेने में आनाकानी की जाती है। उन्होंने साफ कहा कि यह एक अस्पताल है और अगर यहां का प्रबंधन यहां पर आने वाले मरीजों और उनके परिवार के लोगों के साथ अच्छा बर्ताव नहीं कर सकता चिकित्सा सेवा नहीं दे सकता तो उन्हें यह हॉस्पिटल बंद कर देना चाहिए। अंत में पुलिस शव को लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए ले गई।