आसनसोल । नहाय-खाय के साथ चैती छठ का 4 दिवसीय अनुष्ठान आज से आरंभ, खरना के बाद शुरू होगा निर्जला उपवास चैती छठ का चार दिवसीय पहला दिन नहाय-खाय, जिसमें व्रती नदी, तलब में स्नान कर प्रसाद ग्रहण करेंगे। 2 अप्रैल को खरना होगा इसके बाद 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू होगा।आगामी 3 अप्रैल को चैती महा छठ पूजा का संध्या अर्घ्य एवं 4 अप्रैल को ऊषा अर्घ्य को लेकर ली क्लब के सचिव सह विशिष्ट समाज सेवी कृष्णा प्रसाद के तत्वावधान में इस वर्ष भी कल्ला प्रभु छठ घाट पर चैती महा छठ पूजा के आयोजन को लेकर बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है। व्रत्कारियों एवं श्रद्धालुओं के सुविधा को ध्यान में रखते हुए ली क्लब के सभी कर्मठ सदस्यों द्वारा सारी व्यवस्थाएं युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। कृष्णा प्रसाद ने खुद मौके पर पहुंच कर सारी व्यवस्थाएं का जायजा लेने के बाद आवश्यक दिशा निर्देश सभी सदस्यों को दिये एवं उन्होंने कहा की इस वर्ष भी पूर्व संकल्पित चैती महा छठ पूजा में जितने भी श्रद्धालु प्रभु छठ घाट पर पहुंचेंगे। उनको इस चैत महीना के गर्मी में किसी प्रकार का कोई कष्ट न हो एवं उनकी सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए वह संकल्पित है, समय बहुत कम रह गया है इसलिए कार्य को युद्धस्तर पर पूरा करके व्यवस्थाओं को तुरंत पूरा किया जाएगा एवं चैती महा छठ पूजा में प्रभु छठ घाट को भव्य, दिव्य एवं पवित्र बनाकर सभी व्रत करने वालों के लिए तैयार कर लिया जाएगा।
Oplus_131072