बंदूक की नोक पर पेट्रोल पंप पर लाखों रुपए की हुई लूट
आसनसोल। आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत रामबंधु तालाब से एसबी गोराई रोड जाने वाली रास्ता पर शुक्रवार रात 10 बजे पेट्रोल पंप पर लुटेरों ने बंदूक की नोक पर लाखों रुपया लूट कर फरार हो गया। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। वहीं पेट्रोल पंप के मालिक आसनसोल ग्राम निवासी अमित राय ने बताया कि रात 10 बजे पंप बंद होने के बाद मैनेजर दिनभर का हिसाब पूरा कर पैसे बैग में रख रहा था। तभी तीन लोग पंप पर पहुंचे। दो लोग ऑफिस में घुसकर मैनेजर को बंदूक दिखाई और लाखों रुपये लूटकर फरार हो गए। तीसरा व्यक्ति मोटरसाइकिल लेकर बाहर इंतजार कर रहा था। एक व्यक्ति ने चेहरे पर काला रूमाल बांधा था, जबकि दूसरा बिना मास्क पहना हुआ था। घटना की सूचना पाकर आसनसोल दक्षिण थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर पंप के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिए, जिसमें लुटेरों की तस्वीरें कैद हैं। लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सनद रहे कुछ साल पहले भी इसी पेट्रोल पंप पर ऐसी ही लूट हुई थी, जिसमें एक कर्मचारी के साथ मारपीट कर पैसे लूटे गए थे। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस बहुत जल्द लुटेरों को पकड़ लेगी।