मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी अमृतधारा के तहत जिला अस्पताल परिसर में लगाया ठंडे पीने के पानी की मशीन
आसनसोल । मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा ने अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रिय प्रकल्प अमृतधारा के तहत आज आसनसोल जिला अस्पताल के नयी बिल्डिंग के बाहर एक ठन्डे पिने के पानी की मशीन लगायी। शाखा द्वारा इस सत्र (2025 -2026) की पहली एवं कुल 30 वीं स्थायी अमृतधारा समाज को समर्पित की गयी ।
इस वाटर कूलर मशीन के दानदाता नरेश नावावाला ने अपनी माता संतोष देवी के नाम से लगवाया। मशीन का उदघाटन पश्चिम बंगाल सरकार के श्रम एवं कानून मंत्री मलय घटक ने नारियल फोड़ कर एवं फीता काटकर किया। मौके पर मंत्री मलय घटक ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा हमेशा समाज सेवामूलक कार्य करता रहता है। उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आसनसोल जिला अस्पताल को नई ऊंचाई प्रदान की है।
वहीं अगर सरकारी कार्य में कहीं पर कोई कमी रह जाती है तो मारवाड़ी युवा मंच जैसी संस्थाओं की वजह से वह कमी भी पूरी हो जाती है। इस नेक कार्य के लिए उन्होंने मारवाड़ी युवा मंच से जुड़े सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी , उपमेयर अभिजीत घटक , आसनसोल साउथ थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज कौशिक कुंडू , जिला अस्पताल के सुपर डॉ निखिल चंद्र दास , नगर निगम के एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, सुब्रत अधिकारी, बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, पार्षद उदय रॉय , पार्षद कल्याणी रॉय, अनूप माझी, पार्षद अर्जुन मांझी एवं विशिष्ट राजनैतिक एवं प्रशाशनिक विभूतिया भी उपस्थित थी।
शाखा के अमृतधारा संयोजक अभिषेक केडिया के देख रेख में इस अमृतधारा की स्थापना का कार्य किया गया। इसके साथ ही आज मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा एवं पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मलेन आसनसोल शिल्पांचल शाखा के संयुक्त तत्वाधान में 5 मोबाइल पियाऊ सेवा का शुभारंभ किया गया। मारवाड़ी सम्मेलन आसनसोल शिल्पांचल शाखा के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, पूर्व प्रांतीय कोषाध्यक्ष आनंद पारीक, विशिष्ट व्यवसायी और समाज सेवी शंकर लाल शर्मा, अनिल मोहनका, प्रांत के अमृत धारा संयोजक अंकित अग्रवाल, दीपक लोढ़ा, मनोज वैशय, राजेश जालान, बीमल अग्रवाल , अनंजय अग्रवाल, आनंद केरवाल, विवेक खेतान, विजय माखारिया मधुसूदन शर्मा, नवल माखारिया, टीटू गाड़िया, नवल दीवान, अनिल मोहनका आदि उपस्थित थे। अतिथियों ने नारियल फोड़ कर एवं झंडी दिखा कर सभी मोबाइल पियाऊ को रवाना किया जो की शहर के विभिन्न इलाकों में घूम कर राहगीरों को शुद शीतल जल सेवा प्रदान करेगी। कार्यक्रम का संचालन युवा समाजसेवी आनंद पारीक ने किया।