आसनसोल । पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन आसनसोल शिल्पांचल शाखा के द्वारा विश्व नर्स दिवस के उपलक्ष में आसनसोल जिला अस्पताल में नर्स दिवस का पालन किया गया। इस अवसर पर अस्पताल अधीक्षक निखिल चंद्र दास के साथ जिला अस्पताल में सभी नर्स के बीच मिठाइयां वितरित की गई एवं फूल का गुलदस्ता देकर उनका सम्मान किया गया। साथ ही साथ सम्मेलन के शाखा अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने नर्स के ऊपर में एक कविता पढ़ी जिसमें उन्होंने बताया कि नर्स किस प्रकार से एक मरीज के लिए सेवा करती हैं और उनका दु:ख दर्द समझकर हर समय उन्हें सकारात्मक ऊर्जा और हिम्मत देती हैं। वहीं इस प्रकार का सम्मान पाकर अस्पताल की सभी नर्सो ने मारवाड़ी सम्मेलन आसनसोल शाखा का शुक्रिया अदा किया। जॉइंट नर्सिंग सुपरीटेंडेंट रूमा डांगर एवं श्यामली विश्वास ने अपने वक्तव्य में कहा कि सचमुच हम इस प्रकार का सम्मान पाकर आज काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं। सचमुच हम मरीजों के लिए हर समय तैयार रहते हैं और हमारा मूल मंत्र ही रहता है उनकी सेवा। अस्पताल अधीक्षक ने भी सम्मेलन के सभी सदस्यों का धन्यवाद दिया एवं गतकाल अस्पताल परिसर से मोबाइल वैन सेवा (जल वितरण) प्रारंभ करने के लिए पुण:एक बार अभिनंदन किया। कार्यक्रम में मारवाड़ी सम्मेलन आसनसोल शिल्पांचल शाखा के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आनंद पारीक, सदस्य मनोज वैश्य, मनोज मुकीम अभिषेक केडिया, कुणाल भूत आदि सदस्य उपस्थित थे।