सनातन ब्राह्मण समाज कार्यालय की मांग पर चेयरमैन और उपमेयर से लगाई गुहार
आसनसोल । सनातन ब्राह्मण समाज की ओर से बुधवार एक प्रतिनिधिमंडल आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी और उपमेयर अभिजीत घटक से मुलाकात की और अपने कुछ मांगो से इन दो नेताओं को अवगत कराया। इस संदर्भ में सनातन ब्राह्मण समाज के निरंजन पंडित ने बताया कि उनलोगों ने अमरनाथ चटर्जी और अभिजीत घटक से मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि उनके संगठन के लिए एक कार्यालय की आवश्यकता है। ताकि वह वहां से अपने कार्यों को संचालित कर सके। उन्होंने कहा कि अभी उनके पास कोई कार्यालय नहीं है, जिस वजह से संगठन की तरफ से ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए काम करने में समस्या आ रही है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज की नई पीढ़ी पुरोहित के कार्यों से दूर होती जा रही है। नई पीढ़ी को फिर से पुरोहित के कार्यों से जोड़ने के लिए भी ब्राह्मण समाज की तरफ से कार्य करने की आवश्यकता है। इसके अलावा ब्राह्मण समाज में ऐसे कई गरीब परिवार है जो अपने बच्चों का जनेउ श्राद्ध आदि नहीं करवा पा रहे हैं। उनको भी सनातन ब्राह्मण समाज की तरफ से सहयोग किया जाएगा। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर उनलोगों ने अमरनाथ चटर्जी और अभिजीत घटक से मुलाकात की।