आसनसोल । आसनसोल के आश्रम मोड़ स्थित गुप्ता कॉलेज में वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हर साल गुप्ता कॉलेज में वार्षिक कार्यक्रम के दौरान रक्तदान का आयोजन किया जाता है। इस साल भी वार्षिक कार्यक्रम की शुरुआत रक्तदान शिविर से हुई। बुधवार गुप्ता कॉलेज परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जहां पर 40 यूनिट से ज्यादा रक्त संग्रह किया गया। इस संदर्भ में कॉलेज के प्रिंसिपल कल्याण कुमार सेन ने बताया कि कॉलेज में हर साल वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक का कार्यक्रम होते हैं, दो दिनों तक यह कार्यक्रम होते हैं। इन कार्यक्रमों की शुरुआत रक्तदान शिविर से की जाती है। इस साल भी रक्तदान शिविर लगाया गया। इस मौके पर आसनसोल रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी सौमात्मानंद जी महाराज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इनके अलावा गुप्ता कॉलेज के तमाम शिक्षक और अन्य कर्मचारी भी यहां मौजूद थे। उन्होंने कहा कि रक्तदान बहुत जरूरी है। विशेष कर विद्यार्थियों को रक्तदान के लिए आगे आने की आवश्यकता है। ताकि भविष्य में वह अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करना सीखें। इसीलिए हर साल गुप्ता कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत रक्तदान से होती है। बीते 22 वर्षों से यहां पर यह रक्तदान किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने शिल्पांचल के रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर को धन्यवाद दिया।