बर्नपुर(भरत पासवान) । आसनसोल नगर की ओर से बर्नपुर इलाके में कई विकास के साथ सुंदरीकरण का कार्य कराया गया है। वहीं वार्ड नंबर 78 के पार्षद अशोक रुद्र के पहल पर आसनसोल नगर निगम द्वारा बर्नपुर के त्रिवेणी मोड़ समीप एवं बारी मैदान समीप स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा समक्ष आई लव बर्नपुर सेल्फी प्वाइंट का निर्माण कराया गया है। जिसका उद्घाटन मंगलवार को मेयर विधान उपाध्याय के हाथों होगा। उद्घाटन के पूर्व ही दोनों सेल्फी प्वाइंट लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया है। यहां युवा पीढी के साथ लोगों द्वारा सेल्फी लेने की भीड़ उमड़ने लगी है। वहीं सेल्फी प्वाइंट समीप सेल्फी ले रहे शांति नगर निवासी रविन्द्र सिंह ने इस पहल की काफी सराहना की है। इसी दौरान अपकार गार्डेन निवासी छात्र रोहित मलिक तथा सुखदेव दास ने बताया कि आसनसोल के बाद बर्नपुर में बना यह सेल्फी प्वाइंट काफी आकर्षक है। युवाओं में यहां सेल्फी लेने का क्रेज बढ़ रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पार्षद अशोक रुद्र ने बताया कि आसनसोल नगर निगम द्वारा बर्नपुर इलाके के 14- 15 वार्डों में कई विकास कार्य किया गया है। साथ ही बर्नपुर को सजाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि त्रिवेणी मोड़ समीप इंग्लिश में तथा बारी मैदान समीप स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा समक्ष बांग्ला में आई लव बर्नपुर सेल्फी प्वाइंट का निर्माण किया गया हैं जिसका उद्घाटन मंगलवार को मेयर विधान उपाध्याय करेंगे। उन्होंने कहा कि नगर निगम के विकास कार्य में आईएसपी को सहयोग करने की आवश्यकता है।