नेशनल एडवेंचर्स फाउंडेशन पश्चिम बर्धमान शाखा ने निकाला विशाल विजय जुलूस
आसनसोल। पहलगाम में आतंकि हमले के बाद जिस तरह से भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान में पनप रहे आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था और पाकिस्तान को आतंकवाद को लेकर जवाब दिया था। इसे लेकर रविवार आसनसोल में नेशनल एडवेंचर्स फाउंडेशन पश्चिम बर्धमान शाखा की तरफ से एक विशाल विजय जुलूस निकाला गया। इस विजय जुलूस का नेतृत्व कुल्टी के विधायक डॉ. अजय पोद्दार कर रहे थे। सभी के दिलों में और जुबान पर भारतीय सैनिकों के शौर्य और पराक्रम की वीर गाथा थी। यह रैली आसनसोल के बीएनआर मोड़ से निकली। इस विजय जुलूस की सबसे बड़ी बात यह रही कि इस विजय जुलूस में भारतीय सेना के पूर्व सैनिक भी नागरिकों के साथ-साथ इन पूर्व सैनिकों ने जब कदमताल किया तो यहां एक अद्भुत नजारा देखा गया। सभी ने जय हिंद और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए विजय जुलूस में शिरकत की। मौके पर ज्योतिर्मय सिंह महतो, कृष्णेंदु मुखर्जी, अजय पोद्दार, देबतनु भट्टाचार्य अरिजीत रॉय, अभिजीत रॉय, काकोली घोष, नीलू हाजरा, सुदीप चौधरी, आशा शर्मा, उपासना उपाध्याय, केशव पोद्दार बूंबा मुखर्जी सहित अन्य शामिल थे।