आसनसोल । अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, आसनसोल शाखा द्वारा रविवार, को आसनसोल क्लब में एक दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर (समर कैंप) का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में बच्चों के लिए व्यक्तित्व विकास और मनोरंजन का अनूठा संगम देखने को मिला। कैंप की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। तत्पश्चात बच्चों के लिए ग्रूमिंग क्लास, नॉन-फायर कुकिंग, क्राफ्ट एक्टिविटी, प्लांटिंग, मजेदार गेम्स, तथा मैजिक शो आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों और अभिभावकों ने उत्साह से भाग लिया। सभी बच्चों के लिए पूरे दिन खाने पीने की भी बहुत सुंदर व्यवस्था थी। सभी अभिभावकों ने इस कैंप की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस शिविर का उद्देश्य बच्चों को गर्मियों की छुट्टियों में मोबाइल से दूर रखकर रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ना, आत्मनिर्भरता सिखाना एवं उनके व्यक्तित्व को निखारना था। अध्यक्ष सोनल गाड़ीवान ने बताया कि यह शिविर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए एक प्रेरणादायक पहल है। बाल विकास प्रमुख निधि भुरूका ने भी समर कैंप के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में विभिन्न प्री प्राइमरी स्कूल के प्रिंसिपल्स, प्रियंका सेठ, केका चटर्जी, अंजुल बागरी, नीलम सपरा, शालिनी शर्मा, पंकज शर्मा, जैसे गणमान्य अतिथियों ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किए।
इस आयोजन में प्रमुख रूप से समिति की सक्रिय सदस्याएं – सचिव कांता खेमका, उपाध्यक्ष रेखा गाड़ीवान, कोषाध्यक्ष चित्रलेखा माखड़िया, सह बाल विकास प्रमुख ऐश्वर्या माखड़िया, प्रांतीय संपादिका मधु डुमरेवाल, प्रांतीय बाल विकास प्रमुख निधि पसारी तथा रचना माखड़िया, अमिता शर्मा, रजनी लोसलका, प्रीति खेमानी, लक्ष्मी अग्रवाल, शीतल जलान, सविता जलान, सुनीता सिंघानिया, कृति खेतान, रश्मि अग्रवाल, स्नेहा खेमानी की विशेष भूमिका रही।
समिति की अध्यक्ष सोनल गाड़ीवान ने समस्त टीम, बच्चों, अभिभावकों एवं समाज के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए इसे टीम वर्क और सामूहिक प्रयास का फल बताया।