11 सूत्री घोषणा पत्र में भारती भवन के विकास एवं सदस्यों की सुविधा को बढ़ाना लक्ष्यबर्नपुर(भरत पासवान) । 21 मई को होने वाले भारती भवन के कार्यकारिणी कमेटी के चुनाव में अब कुछ घंटे ही शेष रह गए हैं। इसे देखते चुनाव लड़ रहे दोनों पैनल के उम्मीदवारों द्वारा जोरो से चुनाव प्रचार किया जा रहा है। वहीं शनिवार को चुनाव लड़ रहे डेमोक्रेटिक सेल आईएसपी एम्पलाइज पैनल ने प्रेसवार्ता कर पिछले बोर्ड पर भारती भवन जैसे सांस्कृतिक धरोहर को कलंकित कर का आरोप लगाया था। जिसके बाद से भारती भवन के दुर्गा मंडप में वैवाहिक कार्यक्रम में अश्लील नाच कराने का मुद्दा गरमा गया है। वहीं रविवार को भारती भवन प्रांगण में दूसरे पैनल की ओर से प्रेसवार्ता कर अपने चुनावी मुद्दे की जानकारी देने के चुनाव जीतने पर भारती भवन का सर्वांगीण विकास कर सदस्यों के लिए कई सुविधाएं शुरू करने का वादा किया गया। इस अवसर पर कुल 9 पदों पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में महासचिव पद के उम्मीदवार दुर्गेश कुमार, कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार नितेश शर्मा, सांस्कृतिक सचिव पद के उम्मीदवार अरिंदम बनर्जी, खेल सचिव पद के उम्मीदवार अभिजीत दास, लाइब्रेरी सचिव आनंद कुमार रजक सहित 4 प्रतिनिधि पद के उम्मीदवार कमल बोस, प्रदीप कुमार साह, मानस सरकार एवं शांतनु चटर्जी मौजूद थे। पत्रकारों को संबोधित करते हुए सांस्कृतिक सचिव पद के उम्मीदवार अरिंदम बनर्जी ने सबसे पहले अपने पैनल के उम्मीदवारों का परिचय कराया। इसके पश्चात उन्होंने अपने पैनल का 11सूत्री चुनावी घोषणापत्र जारी किया गया जिसमें मुख्य रूप से भारती भवन का विस्तारीकरण करना, बुकिंग व्यवस्था को पारदर्शी एवं सुगम करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था शुरू करना, इनडोर टेबल टेनिस, अत्याधुनिक जिम्नेशियम का निर्माण कराना, रीडिंग रूम का विस्तारीकरण करना, भारती भवन के वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का कैलेंडर जारी करना, महिलाओं के लिए विशेष कार्यक्रम, लाइब्रेरी को अत्याधुनिक कर डिजिटिलाइजेशन करना, गरीब परिवार के बच्चों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र शुरू करना आदि शामिल है।दुर्गा मंडप में अब किसी भी व्यक्ति को कार्यक्रम के लिए नहीं मिलेगी बुकिंग
इसके साथ उन्होंने कहा कि दुर्गा मंडप में अश्लील नाच की घटना के सवाल पर कहा कि इस घटना का कोई भी सदस्य समर्थन नहीं करता है। इसकी सूचना मिलती ही अविलंब बैठक कर बुकिंग करने वाले व्यक्ति को रजिस्टर पोस्ट के माध्यम से पत्र भेजा गया। साथ ही उस व्यक्ति के लिए एक वर्ष तक भारती भवन में किसी भी प्रकार की बुकिंग पर पाबंदी लगाई गई। इसके साथ ही पिछले कमेटी ने बैठक कर निर्णय लिया कि अब किसी भी व्यक्ति को दुर्गा मंडप में कार्यक्रम के लिए बुकिंग नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने भारती भवन पर किसी भी श्रमिक संगठन द्वारा कब्जा का अपना प्रोपोगंडा थोपने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि इस पैनल के उम्मीदवार स्वयं अपनी इच्छा से चुनाव लड़ रहे हैं।