आसनसोल । पश्चिम बर्दवान जिला शासक एस पन्नाबलम की अध्यक्षता में मंगलवार स्वास्थ्य विभाग को लेकर एक जरूरी बैठक हुई। बैठक में जिला स्वास्थ्य विभाग के तमाम बड़े अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए जिला शासक ने बताया कि पश्चिम बर्दवान जिला स्वास्थ्य दफ्तर की बैठक हुई। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग की बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करने पर चर्चा हुई, जिला शासक ने बताया कि ब्लॉक लेवल पर ब्लॉक स्वास्थ्य केंद्र में नई यूनिट का गठन अर्बन ओर रुरल सु स्वास्थ्य केंद्र बनाना जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके अलावा चुरुलिया, कांकसा, बाराबनी में तीन प्राइमरी हेल्थ सेंटर और बीपीएचयू बनाने की मंजूरी मिली है। इसके अलावा स्वास्थ्य क्षेत्र में कई काम चल रहे हैं। कुछ काम सीएमओएच द्वारा किया जा रहा है, तो कुछ काम जिला परिषद द्वारा किया जा रहा है। इन सब कार्यों के लिए जमीन देखी जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की कोशिश है कि जो भी लंबे कार्य हैं, वह बारिश के मौसम से पहले संपूर्ण हो जाए। जिले में स्वास्थ्य संबंधी मूलभूत सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए 6 करोड रुपए आवंटित हुए हैं। आशा कर्मियों की नियुक्ति पर भी उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 70 आशा कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी, जिनमें से 57 आशा कर्मियों के नियुक्ति की प्रक्रिया विभिन्न चरणों में है और उम्मीद की जा रही है कि जून महीने तक यह संपूर्ण हो जाएगी। बाकी 13 आशा कर्मियों की नियुक्ति बाद में की जाएगी। बैठक में सीएमओएच शेख मो. यूनुष, विभिन्न ब्लॉक के बीडीओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।