बर्नपुर(भरत पासवान) । इस्पात नगरी बर्नपुर के सांस्कृतिक केंद्र के रूप में चर्चित भारती भवन के वर्ष 2025- 27 के कार्यकारिणी कमेटी का चुनाव बुधवार को काफी शांतिपूर्वक चल रहा है। कुल 9 पदों के लिए हो रहे चुनाव में दो पैनल के कुल 16 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं बुधवार की सुबह 11 बजे भारती भवन के दीपानी हॉल में मतदान आरम्भ हुआ। जहां चुनाव अधिकारी सरोज बनर्जी के अगुवाई में 25 सदस्यीय दल ने मतदान का सुचारु रूप से संचालन किया। दूसरी तरफ भारती भवन के गेट के बाहर दोनों पैनल के उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ अपने शिविर में मौजूद रहे। वहीं इस दौरान दोनों पैनल के उम्मीदवार मतदान करने पहुंचे भारती भवन के सदस्यों को अपने पैनल के पक्ष में मतदान करने की अपील करते देखे गए। चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हीरापुर थाना पुलिस भारती भवन परिसर में मौजूद रही। सुबह के समय मतदान की प्रक्रिया धीमी रही लेकिन दोपहर एक बजे के बाद से इसमें तेजी देखी गई। जबकि शाम 5 बजे से 7 बजे तक मतदान की प्रक्रिया काफी तेज हो जाएगी। इधर मतदाताओं ने बैलेट बॉक्स में अपने पसंदीदा उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान किया। चुनाव अधिकारी सरोज बनर्जी ने बताया कि 9 पदों के लिए कुल 16 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। यहां कुल मतदाताओं की संख्या 569 है दोपहर दो बजे तक 204 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। वहीं उन्होंने बताया कि शाम 7 बजे तक मतदान संपन्न होने के पश्चात वोटो की गिनती कर विजयी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जाएगी।दोनों पैनल ने किया अपनी- अपनी जीत का दावा
महासचिव पद के उम्मीदवार आलोक कुमार दास ने बताया कि उनके पैनल के कुल 7 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। उनका पैनल भारती भवन की खोई हुई गरिमा को वापस स्थापित करने, भारती भवन के विकास, सांस्कृतिक धरोहर को संजोए रखने के लिए प्रयासों को तेज करने एवं भारती भवन में पहले से काबिज एक श्रमिक संगठन के प्रोपोगंडा से मुक्त करने के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहा है। उन्होंने आशा जताई कि इस चुनाव में उनके पैनल की जीत होगी। दूसरी तरफ दूसरे पैनल के महासचिव पद के उम्मीदवार दुर्गेश कुमार ने बताया कि उनका पैनल सभी 9 पदों के लिए चुनाव लड़ रहा है। उन्होंने बताया जारी चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार उनका पैनल भारती भवन के सर्वांगीण विकास, बांग्ला संस्कृति के प्रसार, सदस्यों की सुविधा बढ़ाने, लाइब्रेरी का डिजिटिलाइजेशन, ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था शुरू करने आदि के मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ रहा है। उन्होंने भी अपने पैनल की जीत का दावा किया। बहरहाल शाम 7 बजे मतदान संपन्न होने एवं वोटो की गिनती पूरी होने के बाद पता चल पाएगा कि दोनों पैनल में से कौन से पैनल ने जीत हासिल की है।