पाण्डेश्वर । पाण्डेश्वर विधानसभा अंतर्गत सोनपुर बाजारी ग्राम में पाण्डेश्वर बीजेपी मंडल 2 की ओर से पत्रकार सम्मेलन किया गया। इस दौरान बीजेपी मंडल 2 के अध्यक्ष वेणुधर मंडल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बीते 1 मई को बीजेपी की ओर से बांकोला में मजदूर सभा का आयोजन किया गया। लेकिन किसी कारण वस थाना से अनुमति नहीं मिली, जिसके कारण कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। उसके बाद हाई कोर्ट से इस कार्यक्रम के लिए अनुमति मिली। उन्होंने सभी लोगों को कहा कि इस कार्यक्रम के लिए हाई कोर्ट से अनुमति मिल चुकी है। आगामी 24 मई यह कार्यक्रम होने वाला है। पत्रकार सम्मेलन में पाण्डेश्वर मंडल 2 के महासचिव विकाश बाध्यकर, उपाध्यक्ष नील बाध्यकार उपस्थित थे।