टीएमसी स्टीकर लगा गाड़ी के धक्का से दो किशोर घायल, स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर किया प्रदर्शन
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 54 नंबर वार्ड अंतर्गत मनोज सिनेमा हॉल के पास जीटी रोड पर एक सड़क हादसे में दो बाइक सवार घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रोड जमकर विरोध दिखाना शुरू किया। इस संदर्भ में स्थानीय लोगों ने कहा कि एक चार चक्का वाहन जिस पर टीएमसी का स्टीकर लगा हुआ था। उसने बाइक को टक्कर मार दी जिससे दोनों बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए। उनमें से एक बाइक सवार की हालत काफी नाजुक है। घायल दोनों बाइक सवारों के नाम है, विकास तुरी और शिवनाथ टुडू। दोनों की ही उम्र 16 और 17 साल के आसपास बताई जा रही है। पता चला है कि दोनों घायल युवक आसनसोल के 54 नंबर वार्ड के ही रहने वाले हैं। घटना के बाद स्थानीय निवासियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने बाइक सवारों के इलाज और मुआवजे की मांग करते हुए रोड जाम कर दिया। घटना की सूचना पाकर आसनसोल दक्षिण थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाया और पुलिस के आश्वासन के प्रदर्शनकारियों ने अपना प्रदर्शन वापस लिया।