आसनसोल । फॉसबेक्की के अध्यक्ष सचिन राय द्वारा पश्चिम बर्दवान जिला शासक एस पोन्नाबलम तथा आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय को पत्र लिखा। उन्होंने आसनसोल, रानीगंज, कुल्टी, जामुरिया, बराकर में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर अपनी चिंता जताई है। पत्र में संगठन की तरफ से लिखा गया है कि इन क्षेत्रों में जिस तरह से फुटपाथ पर अवैध तरीके से दुकानें लगाई जा रही है। उससे राहगीरों को मजबूरी में व्यस्त सड़कों पर चलना पड़ रहा है, जिससे बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से न सिर्फ दुर्घटनाओं की आशंका पैदा होती है। बल्कि शहर की गति भी कुंठीत होती है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बर्दवान जिला पश्चिम बंगाल का एक बहुत महत्वपूर्ण क्षेत्र है। यहां पर कई औद्योगिक क्षेत्र हैं, आसनसोल, रानीगंज, बराकर, जामुरिया कुल्टी आदि क्षेत्रों में बड़े-बड़े बाजार भी हैं। खासकर आसनसोल और रानीगंज में बाहर से भी व्यापारी बाजार करने आते हैं। लेकिन जिस तरह से अवैध अतिक्रमण की वजह से इन शहरों की गति धीमी पड़ती जा रही है। उससे व्यापार पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। उन्होंने जिला शासक और मेयर दोनों से अनुरोध किया कि नगर वासियों की सुरक्षा और आर्थिक विकास के लिए अवैध अतिक्रमण पर कड़े कदम उठाए जाएं और जो वेंडर फुटपाथ पर बैठकर अपना व्यापार करते हैं। उनके लिए अलग से एक क्षेत्र बना दिया जाए ताकि वह अपना व्यापार कर सके और शहर वासियों को भी कोई असुविधा न हो।