आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 24 नंबर वार्ड अंतर्गत रेलवे के लोको क्वार्टर में रहने वाले कुछ लोगों ने सोमवार मेयर विधान उपाध्याय से मुलाकात की और उनके लिए बीपीएल क्वार्टर की मांग की। लोगों ने कहा कि वे लोग बेहद गरीब तबके से आते हैं। इनके पास रहने को घर नहीं है। अपनी जमीन भी नहीं है। रेलवे के क्वार्टर खाली पड़े थे, इसलिए वह उन क्वार्टर में रहते आ रहे हैं। लेकिन अब रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ के जवान रोज आते हैं और उन्हें क्वार्टर खाली करने की या क्वार्टरों पर बुलडोजर चलाने की धमकी देते हैं। उनलोगों ने कहा कि उनके पास रोजगार का कोई साधन नहीं है। किसी तरह बड़ी मुश्किल से वे लोग अपना गुजर बसर करते हैं। अब अगर रेलवे द्वारा उन्हें इस तरह से हटा दिया जाएगा तो यह लोग कहां जाएंगे। उन्होंने आज मेयर से मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि आसनसोल नगर निगम डीआरएम से बात करें। ताकि उन्हें कुछ समय दिया जाए और उन्होंने मेयर से उनके लिए बीपीएल क्वार्टर की भी अपील की। हालांकि इस बारे में जब मेयर विधान उपाध्याय से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 24 नंबर वार्ड के कुछ लोग उनसे मिलने आए थे। जो रेलवे के खाली पड़े क्वार्टर में रहते हैं। लेकिन रेलवे द्वारा उनको हटाने की बात कही जा रही है। इसलिए वह लोग यहां पर आए थे और उन्होंने अपनी परेशानियों को उनके सामने रखा और अनुरोध किया कि उनके लिए कोई इंतजाम किया जाए। उन्होंने कहा कि इस बारे में आसनसोल नगर निगम रेलवे प्रबंधन से बात करेगा और कोशिश करेगा कि इनको कुछ समय दिया जाए ताकि यह अपने लिए कोई वैकल्पिक इंतजाम कर सकें।