विश्व हिंदू परिषद ने भारतीय सेना की सलामी में बराकर से दुर्गापुर तक निकाला भव्य तिरंगा यात्रा
Oplus_131072
कुल्टी । गुरुवार को शिल्पांचल में एक भव्य तिरंगा यात्रा निकला गया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर वीर सैनिकों को सलामी देने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली गई। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा आयोजित इस यात्रा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस), बजरंग दल, हिंदू जागरण मंच और कई अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। यात्रा का शुभारंभ बराकर से हुआ। विभिन्न संगठनों के लोग बराकर में एकत्र हुए।
सैकड़ों की संख्या में बाइक पर सवार कार्यकर्ता अपने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा गर्व से थामे हुए थे और पूरे जोश के साथ ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’, ‘भारतीय सेना जिंदाबाद’ जैसे देशभक्ति के नारे लगा रहे थे। यह तिरंगा यात्रा बराकर से शुरू होकर कुल्टी, आसनसोल, रानीगंज और अंडाल होते हुए दुर्गापुर में समाप्त हुई। पूरे मार्ग में जगह-जगह स्थानीय लोगों ने यात्रा में शामिल देशभक्तों का भव्य स्वागत किया। इस यात्रा में शामिल लोगों का जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया। पुलिस की ओर ट्रैफिक व्यवस्था की गयी थी। इस मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष मनीष शर्मा, उपाध्यक्ष श्रीराम सिंह, पिंटू कुमार प्रियदर्शी, ब्लॉक अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, सचिव अमित सरकार, हिन्दू जागरण मंच से जयदीप मांझी, आरएसएस के धर्मेंद्र प्रसाद, ओम नारायण प्रसाद, तेज प्रताप सिंह, भाजपा नेता अभिजीत आचार्य सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने तिरंगा यात्रा में भाग लिया।