बर्नपुर(भरत पासवान)। सिखो के पांचवे गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस के अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बर्नपुर की ओर से गुरुद्वारा ग्राउंड में शर्बत एवं चना प्रसाद का वितरण किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में सिख समुदाय के साथ विभिन्न समुदाय के लोगों ने शर्बत एवं चना प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान सिख समुदाय के महिला, पुरुषों ने गुरुद्वारा साहिब बर्नपुर में पहुंच गुरु ग्रन्थ साहिब के समक्ष मत्था टेका। इस अवसर पर मौजूद गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बर्नपुर के कानूनी सलाहकार अजित सिंह ने बताया कि पांचवे गुरु अर्जन देव जी के शहादत दिवस को लेकर गुरुद्वारा साहिब बर्नपुर में बीते 28 मई से अखंड साहिब का पाठ रखा गया था जिसका समापन शुक्रवार की सुबह हुआ। इसके पश्चात गुरुद्वारा ग्राउंड में ठंडा पानी शर्बत वितरित करने के लिए छबील लगाया गया। साथ ही चना प्रसाद का भी वितरण किया गया। इसमें संगत के साथ स्त्री संगत का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने बताया कि गुरु अर्जन देव जी मानवता के लिए शहीद हो गए। उन्हें जहांगीर ने तरह तरह की यातनाएं देकर शहीद किया था। वहीं इस कार्यक्रम में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बर्नपुर के प्रधान जसवंत सिंह,पूर्व प्रधान चरणजीत सिंह, सचिव रघुबीर सिंह, सहायक सचिव सुखबीर सिंह, कानूनी सलाहकार अजित सिंह, मीडिया सलाहकार देवेंद्र सिंह मलहोत्रा आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।