रानीगंज । आसनसोल नगर निगम के 91 नंबर वार्ड अंतर्गत रानीगंज के गिरजा पड़ा पानी टंकी के पास रास्ते की हालत इतनी ज्यादा खराब है कि स्थानीय लोगों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रानीगंज के क्षेत्र में सड़क की खराब हालत की वजह से लोगों की मौत तक हो चुकी है। कुछ दिनों पहले ही एक स्कूटी सवार की खराब सड़क की वजह से हादसे में मौत तक हो गई। रानीगंज के 91 नंबर वार्ड अंतर्गत गिरजा पाड़ा पानी टंकी के पास की सड़क की भी ऐसे ही खतरनाक हालत है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और इस सड़क के किनारे कई घर भी हैं। इन घरों में रहने वाले लोग काफी दहशत में हैं। इस इलाके से जब भी कोई बड़ी गाड़ी पर गुजरती है तो वाहन की ऐसी हालत हो जाती है कि वह कभी भी पलट सकती है और अगर यहां पर कोई गाड़ी पलट जाए तो घरों को नुकसान पहुंच सकता है। यहां तक के लोगों की जान भी जा सकती है। सड़क पार हो रहे एक टोटो चालक से बात की तो उसने बताया कि उनकी गाड़ी में एक मरीज है, जिसे लेकर अस्पताल जा रहे हैं। लेकिन सड़क की हालत इतनी ज्यादा खराब है कि उनकी टोटो कभी भी पलट सकती है। उन्होंने कहा कि बड़ी गाड़ियों के इस सड़क पर अक्सर फंस जाने की वजह से मरीजों को अस्पताल ले जाने में काफी देर हो जाती है। उन्होंने कहा कि सड़क से होकर कुछ स्कूल के बच्चों को भी वह ले जाते हैं और उनके मन में हमेशा यह डर बना रहता है कि कहीं कोई दुर्घटना न हो जाए। इस बारे में जब हमने 91 नंबर वार्ड के पार्षद राजू सिंह से बात की तो उन्होंने स्वीकार किया कि रास्ते की हालत सच में बहुत खराब है। उन्होंने कहा कि उस रास्ते के बगल से एक सड़क एगारा की तरफ जा रही है जो नई बनी है। वहीं उन्होंने कहा कि बादाम बागान होकर रानीसाएर बाईपास तक जो रास्ता जा रहा है। उसका हाल ही में रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि सड़क के निर्माण में 45 लाख रुपए की लागत आएगी और बहुत जल्द सड़क के निर्माण कार्य की शुरुआत हो जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि बगल के जो घर हैं वहां पर मलबा डालकर काम चलाने लायक सड़क को बना देंगे। उन्होंने कहा कि उनके वार्ड में जो 8 या 10 घर हैं, उनके किनारे सड़क पर मलबा डालकर अभी सड़क को चलने लायक बना देंगे। उन्होंने कहा की रानीसाएर से लेकर बर्न्स हाल तक सड़क का निर्माण होगा ही और तब यह समस्या नहीं होगी।