अमित बाउरी की मौत के बाद, आक्रोशित ग्राम वासियों ने दोषियों के घर में की तोड़फोड़
रानीगंज । रानीगंज थाना अंतर्गत बख्तर नगर निवासी अमित बाउरी(32) की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामवासियों ने दोषियों के घर में व्यापक तोड़ फोड़ किया। सूत्रों के अनुसार दो युवकों के बीच कहां सुनी के बाद दोनों में झड़प हो गई। जिसमें 32 वर्षीय अमित बाउरी बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार की शाम को अस्पताल में उसकी मृत्यु की खबर आने के बाद स्थानीय ग्राम वासियों ने परिमल बाउरी, कमल बाउरी, के घर पर धावा बोलकर जमकर तोड़फोड़ की। खबर मिलने के बाद भारी संख्या में रानीगंज की पुलिस मौके पर पहुंची। इलाके में फिर से कोई बड़ी घटना न घटे इसके लिए इलाके में व्यापक संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। इस घटना को लेकर एक युवक को गिरफ्तार किया गया। घटना के संदर्भ में अमित बाउरी के बहन ने बताया कि उनका भाई गुरुवार के दिन श्राद्ध भोज में गया था।
इसी दौरान भाई को परिमल बाउरी, कमल बाउरी ने बुरी तरह पीटा है, जिसके कारण भाई की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि अमित बाउरी की शादी हो चुकी है और उसका एक बच्चा है। परिवार का देखभाल कौन करेगा। पुलिस और प्रशासन से बोलना चाहती हूं कि उसे कड़ी से कड़ी सजा दिया जाए। भाई के परिवार के बारे भी सोचना होगा। इलाके में कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए व्यापक संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है।