आसनसोल । आसनसोल के जीटी रोड कुमारपुर ब्रिज स्थित मनोज टॉकीज के पास सुचित्रा अपार्टमेंट ग्राउंड फ्लोर में एस.एस. ऑटोमोबाइल्स के नए शोरूम का उद्घाटन केक काट कर किया गया। एस.एस. ऑटोमोबाइल्स के शोरूम सलीम खान ने कहा कि यहां होंडा बिगविंग के सारे मॉडल और सारे कॉलर भी मिल जाएंगे। आसनसोल के लोगों को होंडा बिगविंग मोटरसाइकिल की खरीदारी के लिए बर्दवान जाना पड़ता था। अब उनलोगों को बर्दवान जाना नहीं पड़ेगा। एस.एस. ऑटोमोबाइल्स में होंडा, हीरो, सुजुकी, टीवीएस के बाइक भी उपलब्ध है। शोरूम में उन्होंने होंडा सीबी आरएस 350 के बारे में बताया। रॉयल इनफील्ड बुलेट के जैसा लॉन्च किया है। उन्होंने कहा कि सभी लेटेस्ट कलर के बाइक मिलेंगे। जिसकी कीमत 2 लाख 45 हजार से शुरू होकर 12 लाख तक की है। अभी तक होंडा बिगविंग के 2 मोटरसाइकिल बुकिंग है जो डिलेवरी होगी। इसके अलावा 5 और बुकिंग हो गई है। उदघाटन के मौके पर डॉ. सायरा बानो, रूपेश कुमार, दीपक बनर्जी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।