सालानपुर में रतन मिश्रा और परेश मंडल की शहादत की 32वीं वर्षगांठ मनाई गई
सालानपुर । सालानपुर प्रखंड के कल्या ग्राम पंचायत अंतर्गत शियाकुलबेरिया गांव में हर साल की तरह इस साल भी शहीद रतन मिश्रा और परेश मंडल की शहादत की 32वीं वर्षगांठ मनाई गई। सबसे पहले बाराबनी विधायक सह मेयर विधान उपाध्याय ने नेताजी कॉलोनी कीर्तनशाला में स्वर्गीय रतन मिश्रा और परेश मंडल की शहादत वेदी पर श्रद्धांजलि अर्पित की और वेदी पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद शियाकुलबेरिया के शहीद रतन मिश्रा और परेश मंडल की शहादत प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर विधायक और मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि 32 साल पहले कांग्रेस के दो नेताओं की हत्या ने पूरे बंगाल में दहशत पैदा कर दी थी। माकपा के कुछ सशस्त्र बलों द्वारा उन्हें हत्या किया गया था। हम आज भी उनके बताए रास्ते पर चलते हैं, उनके योगदान को एक दिन भी नहीं भुलाया जा सकता। इसलिए हर साल यह दिन उन्हें समर्पित कर मनाया जाता है। इस मौके पर सालानपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष कैलाशपति मंडल, सह-अध्यक्ष बिद्युत मिश्रा, जिला परिषद प्रमुख मोहम्मद अरमान, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष भोला सिंह, जिला परिषद सदस्य बेबी मंडल, जीतपुर उत्तरमपुर पंचायत के उप प्रमुख सुजीत मोदक, कल्या पंचायत के प्रमुख श्रीकांत पातर और अन्य लोग शामिल हुए।