आसनसोल । आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत साउथ पीपी फाड़ी अंतर्गत भगतसिंह मोड़ स्थित पेट्रोल पम्प के पास बंद चाय के दुकान से दिनदहाड़े बर्तन चोरी करते हुए एक युवक को भगत सिंह मोड़ पर तैनात साउथ ट्रैफिक पुलिस के एसआई बिप्लब बनर्जी, कांस्टेबल नुरुल हसन, सिविक वोलेंटियर तारक नाथ, निशात अहमद ने रंगे हाथों धर पकड़ा, उसके बाद एसआई बिप्लब बनर्जी ने चोर को चोरी के सामान के साथ टोटो पर बैठाकर साउथ पीपी फाड़ी ले जाकर एएसआई बैधनाथ चटर्जी को सौंप दिया।वहीं ट्रैफिक पुलिस अधिकारी बिप्लब बनर्जी ने बताया कि चोर आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत रेलपार ओके रोड इलाका का रहने वाला है, उसका नाम मो. जाहंगीर, पिता का नाम मो. जैनुल है। उसके पास से दो एलमुनियम का डेगची, दो सस्पेंन, तीन मग और ग्राहकों को चाय देने वाला एक केतली बरामद किया गया है।