आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स का रक्तदान शिविर 7 को
आसनसोल । आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स का रक्तदान शिविर जीटी रोड स्थित ऑटो मार्केट के पास आगामी 7 जून को होगा। उक्त बात की जानकारी आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंभू नाथ झा ने पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर का उद्घाटन सुबह 11 बजे राज्य के कानून एवं न्यायिक एवं श्रम मंत्री मलय घटक और 3 वर्षीय थैलेसीमिया मरीज अनुष्का घोष करेगी। उन्होंने कहा कि गर्मी में जिला अस्पताल में रक्त की कमी हो जाती है। इस कमी को पूरा करने के लिए आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एक छोटी सी प्रयास कर रहा है। इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए सभी को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का अनुरोध किया गया है।